Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दफ़तर सब सुनसान करेंगे बाबा जी

दफ़तर सब सुनसान करेंगे बाबा जी

अपना ही गुणगान करेंगे बाबा जी
नहीं किसी का मान करेंगे बाबा जी

सुनते नहीं  किसी की  बाबा बहरे हैं
बात न कोई कान करेंगे बाबा जी

ले जाएंगे साथ सभी कुछ वो अपने 
कौड़ी एक न दान करेंगे बाबा जी

भर्ती में प्रतिबंथ लगाकर,सब के सब
दफ़तर अब सुनसान करेंगे बाबा जी

छीन लिया है कितनों की रोज़ी-रोटी 
सपने दे एहसान करेंगे बाबा जी

बद से बदतर हाल हुआ है जीवन का 
गांव-शहर शमशान करेंगे बाबा जी 

त्राहि-त्राहि मची हुई है,जय कुछ करिए 
बातों से कल्यान करेंगे बाबा जी 
                    **
~जयराम जय
'पर्णिका'बी-11/1,कृष्ण विहार,आवास विकास,
कल्याणपुर,कानपुर-208017(उ प्र)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ