अपना ही गुणगान करेंगे बाबा जी
नहीं किसी का मान करेंगे बाबा जी
सुनते नहीं किसी की बाबा बहरे हैं
बात न कोई कान करेंगे बाबा जी
ले जाएंगे साथ सभी कुछ वो अपने
कौड़ी एक न दान करेंगे बाबा जी
भर्ती में प्रतिबंथ लगाकर,सब के सब
दफ़तर अब सुनसान करेंगे बाबा जी
छीन लिया है कितनों की रोज़ी-रोटी
सपने दे एहसान करेंगे बाबा जी
बद से बदतर हाल हुआ है जीवन का
गांव-शहर शमशान करेंगे बाबा जी
त्राहि-त्राहि मची हुई है,जय कुछ करिए
बातों से कल्यान करेंगे बाबा जी
**
~जयराम जय
'पर्णिका'बी-11/1,कृष्ण विहार,आवास विकास,
कल्याणपुर,कानपुर-208017(उ प्र)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com