हारना हमको गवारा नहीं
आंधी आये या तूफान
महामारी हो या
पहाड़ मुसीबतों का
घबराना हमने सीखा नहीं
किसी से डरना हमने सीखा नहीं
गवारा नहीं हमें हारना
मुसीबतों पे पाएंगे हम
हंसते मुस्कुराते हमें जाना है जीत
राम कृष्ण के वंशज हैं हम
हंसते हर चुनौती को पार किया जिसने
हर अच्छे बुरे वक्त से सबक लिया
उसी सीख से अपने को आगे बढ़ा लिया
वक्त चाहे जैसा भी हो
हारना हमको गवारा नहीं
हम तो उस माटी के वीर हैं
जिसमें वक्त को भी सही गलत सिखा दिया।
भागीरथी , जिन्होंने हिमालय से
गंगा को भी लेकर आए
हममें ी वह ताकत है
वक्त को बदलने की क्षमता है
हार न मानेंगे हम
क्योंकि हारना हमें गवारा नहीं।
धन्यवाद
अंशु तिवारी पटना
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com