Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हारना हमको गवारा नहीं

हारना हमको गवारा नहीं

 आंधी आये या तूफान

 महामारी हो या
 पहाड़ मुसीबतों का
 घबराना हमने सीखा नहीं
 किसी से डरना हमने सीखा नहीं
 गवारा नहीं हमें हारना
 मुसीबतों पे  पाएंगे हम
  हंसते मुस्कुराते हमें जाना है जीत
 राम कृष्ण के वंशज हैं हम
 हंसते हर चुनौती को पार किया जिसने
 हर अच्छे बुरे वक्त से सबक लिया
 उसी सीख से अपने को आगे बढ़ा लिया
 वक्त चाहे जैसा भी हो
 हारना हमको गवारा नहीं
 हम तो उस माटी के वीर हैं
 जिसमें वक्त को भी सही गलत सिखा दिया।
 भागीरथी , जिन्होंने हिमालय से
 गंगा को भी लेकर आए
 हममें ी वह ताकत है
 वक्त को बदलने की क्षमता है
 हार न मानेंगे हम
 क्योंकि हारना हमें गवारा नहीं।
 धन्यवाद
 अंशु तिवारी पटना
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ