Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मैं कोरोना पाजिटिव

मैं कोरोना पाजिटिव

ये जिंदगी ठहर सी गई थी, एक दिन,
राहें,निगाहें, थक गई थी, एक दिन।

एक रात, जिंदगी को बैचेन कर गई,
सुबहा रौशनी करना भूल गई थी, एक दिन।

तभी मेरे  परिवार,अपने सपने में आये थे,
 मेरे हाथ में अपना हाथ रखते गये, एक दिन।

 ईश्वर,माता-पिता को जी भर याद किया,
उनके आशीर्वाद का स्वाद मिल गया था, एक दिन।

दिन  गुजरते रहे, सुबहा-शाम ढलती रही,
रोज मुस्कुराता हूँ, हंसना भूल गया था, एक दिन।

पाजिटिव से नेगेटिव का सफर, बहुत कुछ सिखा गया,
कोरोना योद्धाओं, डाक्टरों को गले लगा लो, एक दिन।

हों गर पाजिटिव तो मन  रखें पाजीटिव, राजेश,
कोरोना को देश से हम  भगा देगें, एक दिन।

राजेश लखेरा, जबलपुर म.प्र.।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ