हिन्दू हिन्दू करते -करते
पंडित रावेन्द्र तिवारी
हिन्दू हिन्दू करते -करते ,
कब तक हिन्दू गाएंगे।
St, sc एक्ट गले मे लेकर,
कैसे कमल खिलाएंगे ।।
तुमने कहा-सब्सिडी छोड़ो,
हमने सुविधा त्याग दिया।
लेकिन आरक्षण तजने का,
तुमने न उनको सलाह दिया।।
बड़ी-बड़ी गाड़ियां रखकर,
बड़े बंगलो में रहते है।
फिर भी बड़े प्यार से खुद को,
'दलित' रियासी कहते है।।
'दलित' देखना अगर तुम्हें हो,
चलकर मैं दिखलाता हूँ।
आज सवर्णो के आंगन में,
सबसे 'दलित'मैं पाता हूँ।।
भूखा ब्राह्मण पड़ा हुआ है,
पेट-पीठ को एक किये।
'ठाकुर साहब ' भिखमंगे है,
अब कैसे उनके प्राण जियें।।
लेकिन सरकारी 'सिस्टम के,
ये सवर्ण अपराधी हैं।
घर मे नही है दाना इनके,
खाने को रोटी 'आधी' है।।
नही 'योजना'इनकी खातिर,
नही वजीफा है बच्चों का।
तुम भी तो हो यही सोंचते,
देश तो केवल है 'चच्चों 'का।।
तुमसे तो अच्छी 'माया' थी,
कहे- करे में भेद नही था।
खाया-पिया-निभाया उसकी,
थाली में तो छेद नही था।।
नही सम्भलता देश अगर तो ,
अन्य कार्य मे जुट जाओ।
'कुर्सी' है,अर्थी तो नही है,
इस कुर्सी से उठ जाओ।।
पंडित रावेन्द्र तिवारी
अध्यक्ष
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com