
फिरंगियों के छल प्रपंच
उषा श्रीवास्तव, मुजफ्फरपुर , बिहार
एक ओर हम भारत वासी नव वर्ष के शुभ आगमन की अनंत खुशियां मना रहे हैं ।
दूसरी ओर आज हीं के दिन 1919के 13 अप्रैल को जालियांवाला काण्ड में हमारे पूर्वजों को गोलियों से छलनी कर दिया गया ,भारत माँ के उन बलिदानियों के लिए, श्रधान्जली के दो शब्द:----
फिरंगियों ने छल प्रपंच कर
किया इतना बडा आघात
बताऐ नव पीढी को आज
जालियांवाला में जिसनें
दिया अपना वलिदान,
नमन् है उनको बारम्बार
उन्हें शत्-शत् करते हैं प्रणाम ।
जिनके दम पर आज मनाते
खुशियों भरा त्यौहार,
नमन् है उनको बारम्बार
उन्हें शत्-शत् करते हैं प्रणाम ।
जय हो वीर सिपाही उध्दम सिंह जी को शत्-शत् वार प्रणाम ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com