इस महामारी कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को देखना हो तो जमशेदपुर के मानगो स्थित गांधी मैदान में जाकर देखा जा सकता है ।
भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार बताया कि काफी भीड़ रहती है , 70 वर्ष की उम्र के व्यक्ति को भी घंटो इंतजार करना पड़ता है , केवल एक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर रहा है और तीन से चार लोग हैं जो वैक्सीन देने के लिए हैं । लेकिन वे लोग फ्री बैठे हैं क्योंकि रजिस्ट्रेशन काउंटर से बहुत विलंब के पश्चात किसी आदमी को वैक्सीन लेने के लिए भेजा जाता है ।
बताया कि काफी स्लो वर्क है और टाइम पास हो रहा है । नाजायज फायदा उठाया जा रहा है ।
बताया कि स्वास्थ्य विभाग की काफी लापरवाही है जिसे अविलंब दूर किए जाने की आवश्यकता है ।
पोद्दार ने कहा कि अगर कोरोनावायरस को वाकई बढ़ने से रोकना है तो वैक्सीन देने के काम में गति लानी होगी ।
झारखंड सरकार को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए ।
इस पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com