Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अवध के कुमार

अवध के कुमार

        ---:भारतका एक ब्राह्मण.
         संजय कुमार मिश्र 'अणु'
अधर्म, अन्याय,अत्याचार
जब बढ़ाने लगा भु-भार
भयभीत हो प्राणी-
पूकारे प्रभु को करुण वाणी
लेना पड़ा अवतार।।
खोज-खोजकर
उपद्रवी और अधर्मी
निपटाने लगे हरेक को
बन सहधर्मी सधर्मी
दोनों अवध के कुमार।
जो ताड़का,सुबाहु को मारे थे
अहिल्या को तारे थे
पहुंचकर मिथिला में-
सीता को वामांगी स्वीकारें थे
जहां देश-देश के भुपति हारे थे
झुका था पूर्व रामका
अपराजेय कुठार।
आज घर-घर में फहरा रहा है
जिनके नाम का विमल पताका
गा रहा है जन-जन
अपूर्व कीर्ति की श्रेयसकरी गाथा
दिग् -दिगंत संसार।
रावण को मारकर
जो विभिषण को संवारा है
उस राम का नाम
निर्बल का बल सहारा है।
आओ मिलकर हमसब
राम का आदर्श धारण करें
धरती और धर्म बचाने के लिए
रण करें
एक यही आग्रह है बार-बार।
         वलिदाद,अरवल (बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ