वीर विनायक दामोदर सावरकर जी के 138 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुक्रवार दिनांक 28 मई 2021 को भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार के द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी ।
वीर विनायक दामोदर सावरकर का जन्मदिन आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री पोद्दार ने अपने निवास में अपने पोता नव्य पोद्दार उपाख्य (उर्फ) लिटिल के साथ मनाया ।
इस शुभ अवसर पर राष्ट्र के नाम दिए गए अपने संदेश में श्री पोद्दार ने कहा कि वीर सावरकर का संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित था ।
उनकी वाणी के एक-एक शब्द इस देश को स्वतंत्र कराने के लिए होते थे ।
उन्होंने डॉ हेडगेवार , सुभाष चंद्र बोस एवं मदनलाल ढींगरा इन सब को भी प्रेरणा दी थी ।
कहा कि फ्री इंडिया सोसाइटी के श्यामजी कृष्ण वर्मा , मैडम कामा एवं लाला हरदयाल उनसे बहुत प्रभावित रहते थे ।
श्री पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि जब लाला लाजपत राय पर लाठियां बरसाई गई तो फ्री इंडिया सोसाइटी के इन क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को सबक सिखाने का संकल्प लिया था ।
इसी के तहत कर्जन वायली को अंग्रेजों की ही धरती लंदन में गोली मारने का काम क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा ने किया था ।
कहा कि हमें वीर सावरकर से प्रेरित होकर आज भी देश के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है ।
श्री पोद्दार ने संपूर्ण देशवासियों को वीर सावरकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी है ।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में श्री पोद्दार के अलावे लिटिल भी उनके साथ उपस्थित था ।दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com