विश्व मजदूर दिवस
काश! आज उनके हितेषी, एवं मजदूर वर्ग नशाखोरी से दूर रहने का संकल्प लेते:-डॉक्टर विवेकानंद मिश्र
विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े रिक्शा चालक मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद मिश्र ने इस अवसर पर कहा है कि श्रमिक हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था और औद्योगिक प्रगति के नींव हैं । वह चाहे संगठित क्षेत्र का हो ,या असंगठित क्षेत्र का। आर्थिक क्रियाकलापों में उसकी अग्रणी भूमिका होती है। आज भी खासकर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। हालांकि श्रमिकों को सुधार लाने के लिए सरकार के अलावे अनेक सामाजिक राजनीतिक दलों , संगठनों के अलावे श्रम न्यायालय कार्य कर रहे हैं । बावजूद मजदूरों के कल्याण की दिशा में अभी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। खासकर लगातार बढ़ती नशाखोरी की प्रवृत्ति ने जिस प्रकार सामाजिक जीवन को तहस-नहस कर दिया है, उसी प्रकार मजदूरों में नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति ने उनके शरीर मन मस्तिष्क घर परिवारों को भारी नुकसान पहुंचाया है। डॉ मिश्रा ने कहां है कि आज लंबी लंबी बातें कर मजदूर दिवस की औपचारिकता तो पूरी कर ली गई है, किंतु अच्छा होता आज मजदूरों की हितैषी एवं मजदूर वर्ग नशाखोरी से दूर रहने का इमानदारी से संकल्प लेते।
आज मजदूर दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रमिक सामाजिक संगठनों से जुड़े कुछ प्रमुख लोगों के साथ विचार-विमर्श में नशाखोरी पर लगाम लगाने की आवश्यक यात्रा पर जोर दी गई।विचार देने वालों में वैद्यराज शशि शेखर पाठक, सच्चिदानंद पांडे डॉक्टर मंटू मिश्रा नीलम पासवान कविता रावत प्रदुमन दुबे विनोद कुमार सिन्हा राजकुमार मांझी रिंकू देवी गुरपा पुष्पा गुप्ता प्रोफेसर रीना सिंह पूजा कुमारी रंजीत पाठक देवेंद्रनाथ मिश्र सुनीता दास संगीता साव वीणा यादव रेशमा परवीन नुसरत जहां तस्लीम नाज आदि प्रमुख हैं।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com