मुख्यमंत्री ने अमर शहीद राजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी सुरेश देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
- राजकीय सम्मान के साथ स्व0 सुरेश देवी का होगा अंतिम संस्कार
पटना, 25 मई 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अमर शहीद राजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी सुरेश देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व0 सुरेश देवी एक कर्तव्य परायण एवं धर्मपरायण महिला थी। 11 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान महानायकों में शामिल स्व0 सुरेष देवी के पति अमर शहीद राजेंद्र सिंह ने अपने जीवन का बलिदान दिया था और सचिवालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। बिहार ही नहीं पूरा देश उनका ऋणी रहेगा। उनकी धर्मपत्नी स्व0 सुरेश देवी प्रतिवर्ष 11 अगस्त को शहीद दिवस पर अमर स्वतंत्रता सेनानियों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हमेशा शामिल होती रही हैं। उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुख पहुंचा है। अमर शहीद की धर्मपत्नी स्व0 सुरेश देवी का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहा है।
स्व0 सुरेश देवी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
x
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com