Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

उनके ख्वाबों को गढ़े

उनके ख्वाबों को गढ़े

         ---:भारतका एक ब्राह्मण.
           संजय कुमार मिश्र 'अणु'
जब मेरी रचना
इस अराजक दौर में
हो गई थी निराश
उस समय में ये-
'दिव्य रश्मि' का मिला प्रकाश
और मैं-
गहन तमिस्रा से निकल बाहर
जब देखने लगा इधर-उधर
खोलकर जब ज्ञान चक्षु
लगने लगा अग-जग सुंदर
लगातार सात सालों से
हो रही है निरंतर प्रकाशित
देश समाज के समस्या को
कर रहा है सम्यक उद्घाटित
कुसुमपुर की ये दिव्य रश्मि'
जन-जन को दे रहा संदेश
निडर,निष्पक्ष, नित्य निरंतर 
आलोकित कर रहा पथ 'राकेश'
हमारी शुभकामना है यह-
निरंतर इसी तरह बढ़े
जो गुमनाम थे अंधेरे में
उनके ख्वाबों को गढ़े
          वलिदाद,अरवल(बिहार)
दिव्य रश्मि पत्रिका के सातवें प्रकाशन वर्ष की शुभकामना सहित।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ