सागर की गहराई कितनी
सागर की गहराई कितनी, कोई जान सका ना,
छिपे हुये हैं कितने मोती, कोई जान सका ना।
झरझर झरते मेरे आँसू, सब देख रहे हैं,
दर्द छिपा कहाँ पर कितना, कोई जान सका ना।
मुझसे मेरी व्यथा पूछते, मेरे घर के अपने,
क्यों जार जार मैं रोया, कोई जान सका ना।
किसको अपनी पीर बताऊँ, सबके अपने हित हैं,
शुष्क नयन घट भीतर रोता, कोई जान सका ना।
मेरी पीडा मेरी अपनी है, किसको कैसे समझाऊँ,
सुख की चाहत डोल रहा जो, कोई जान सका ना।
लगता जैसे बिखर रहा हूँ, अब तो रेत कणों सा,
क्यों तट पर बैठा प्यासा कीर्ति, कोई जान सका ना।
अ कीर्ति वर्द्धन
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com