झारखंड में शनिवार की शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन , क्या रहेगा बंद , क्या रहेगा खुला
- झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह से प्राप्त संवाददाता मुकेश कुमार की खबर
झारखंड में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा . शनिवार की शाम 4 बजे के बाद से लगने वाला लॉकडाउन सोमवार की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा . सरकार के तय नियम के मुताबिक , सब्जी , फल , राशन , अनाज समेत तमाम तरह की दुकानों को बंद रखा जायेगा . सिर्फ मेडिकल दुकान , नर्सिंग होम , अस्पताल समेत चिकित्सा से जुड़ी तमाम चीजें खुली रहेंगे . दूध को इस सप्ताह से इजाजत दी गयी है . लेकिन इस दौरान किसी को एक जगह से दूसरी जगह जाने की इजाजत नहीं होगी . दवा दुकानों के अलावा सारी चीजें रविवार को बंद रहेगी . इसको लेकर तैयारी की गयी है . इस दौरान किसी को आने जाने की इजाजत नहीं होगी और सब पर पाबंदी रहेगी . पैदल या गाड़ी लेकर चलने पर भी रोक रहेगी . आपात स्थिति में लोगों को घर से निकलने की इजाजत होगी . होटल और रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की इजाजत होगी . बीमार को ले जाने के लिए कोई पास या किसी चीज की जरूरत नहीं है . करीब 38 घंटे तक सारी दुकानें बंद रहेंगी .
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com