अपनी भूमि पर नाज था
महारानी लक्ष्मीबाई के स्मृति में रचित और समर्पित।
-----------------------------
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
जब हमारे देश में अंग्रेजों का राज था।
आपसी मतभेद में उलझा समाज था।१।
लोग हो कायर-कृतघ्न जब चुप थे।
तब एक तबका उससे बिल्कुल नाराज था।२।
भले सब मौन होकर देखते थे दिशा-
इसका मतलब ये नहीं कि सब दगाबाज था।३।
सोचते थे लोग ये सब कैसे कैसे हो गया-
देश सेवा सोचा नहीं ऐसा कुछ गृहकाज था।४।
लक्ष्मी उठी कृपाण लेकर करने को सामना-
जबकि झांसी हो गई उस वक्त बेताज था।५।
साहस से थी बढ चली वह रण को जीतते-
वीरगति वह पा गई अपनी भूमि पर नाज था।६।
वलिदाद,अरवल (बिहार)
----------------------------------------
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com