नमन मिल्खा सिंह !
कोटि-कोटि आपको है नमन मिल्खा सिंह !
ट्रैक के संसार के सरताज मिल्खा सिंह !
जिंदगी के जंग के जाँबाज मिल्खा सिंह !
आबाद कर गये हिन्द का यह चमन मिल्खा सिंह !
कोटि-कोटि आपको है नमन मिल्खा सिंह !
राष्ट्र के बँटबारे में घरवार खो दिये ।
हत्यारों के हाथों परिवार खो दिये ।।
क्या-क्या न किये बचपन में सहन मिल्खा सिंह !
कोटि-कोटि आपको है नमन मिल्खा सिंह !
'फ्लाइंग सिक्ख' नाम से महान हो गये ।
राष्ट्रभक्ति की अमर पहचान हो गये ।।
याद सदा रखेगा यह वतन मिल्खा सिंह !
कोटि-कोटि आपको है नमन मिल्खा सिंह !
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com