Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नमन मिल्खा सिंह !

नमन मिल्खा सिंह !


लोक से परलोक कर गये गमन मिल्खा सिंह ।
कोटि-कोटि आपको है नमन मिल्खा सिंह !

ट्रैक के संसार के सरताज मिल्खा सिंह !
जिंदगी के जंग के जाँबाज मिल्खा सिंह !
आबाद कर गये हिन्द का यह चमन मिल्खा सिंह !
कोटि-कोटि आपको है नमन मिल्खा सिंह !

राष्ट्र के बँटबारे में घरवार खो दिये ।
हत्यारों के हाथों परिवार खो दिये ।।
क्या-क्या न किये बचपन में सहन मिल्खा सिंह !
कोटि-कोटि आपको है नमन मिल्खा सिंह !

'फ्लाइंग सिक्ख' नाम से महान हो गये ।
राष्ट्रभक्ति की अमर पहचान हो गये ।।
याद सदा रखेगा यह वतन मिल्खा सिंह !
कोटि-कोटि आपको है नमन मिल्खा सिंह !

चितरंजन 'चैनपुरा' , जहानाबाद, बिहार, 804425
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ