उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से टाटा स्टील फाउंडेशन ने सीएसआर के तहत एन.एच.एम, झारखंड सरकार को सौंपे मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर
- झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह से प्राप्त संवाददाता मुकेश कुमार की खबर
- झारखंड सरकार को मिले कुल 3000 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए 700 सिलेंडर शामिल
समाहरणालय परिसर, जमशेदपुर में आज उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम श्री सूरज कुमार के माध्यम से टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा एन.एच.एम, झारखंड सरकार को सांकेतिक रूप से मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपा गया। इस मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोविड-19 को देखते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा सी.एस.आर के तहत एन.एच.एम, झारखंड सरकार को 3000 ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया है जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला को भी मिलने वाले 700 ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की संभावनाओं के बीच ये ऑक्सीजन सिंलेंडर चिकित्सीय संसाधनों को दुरुस्त रखने में काफी उपयोगी होंगे। उन्होने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले को आज 100 ऑक्सीजन सिंलेडर मिले हैं जिसे सभी सरकारी अस्पताल, सीएचसी आदि में भेजा जाएगा ताकि ऑक्सीजन की कमी नहीं रहे वहीं अन्य 600 सिलेंडर को भी संबंधित चिकित्सा संस्थानों को चिन्हित करते हुए हैंडओवर कर दिए जाएंगे । इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल, अपर जिला दण्डाधिकारी(विधि व्यवस्था) श्री नन्दकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी श्री अजय कुमार, टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com