Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जागृत तो रहना होगा

जागृत तो रहना होगा
******************

तूफानों का दौर प्रबल है
जागृत तो रहना होगा,
पेड़ बबूल लगाए हैं तो
काँटों को सहना होगा।
सिसक रही मानवता है जो
दुख दर्द हरना होगा,
रीति नीति गर घायल है
मरहम पट्टी करना होगा।
कट्टरता की तेज है आँधी
क्या घुट कर जीना होगा,
वीर शिवा की है भूमि यह
साहस तो भरना होगा।
हिंसा की जो आग जल रही
म्लेक्ष शत्रु जलना होगा,
भारत की पावन गंगा को
सरहद पर बहना होगा।
आँख दिखाती कायरता अब
साहस को जगना होगा,
भारत माता तेरी जय हो
अरिदल को कहना होगा।
रजनीकांत।©
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ