अमर रहे लक्ष्मी बाई
*******
उषा श्रीवास्तव 'किरण '
अमर रहेगा सन् संतावन
अमर रहे लक्ष्मी बाई ।
नमन् करूँ माँ भागीरथी को
जिसने मनु को जन्म दिया,
नमन् करूँ पिता मोरोपंत जी को
जो अस्त्र- शस्त्र का ग्यान दिया ।
अमर रहेगा सन् संतावन
अमर रहे,,,,,,,,,,,,
देश के प्रति समर्पित होना
मणिकर्णिका को सिखलाया,
विवाह हुआ गंगाधर राव
कुछ हीं दिन तक साथ दिया।
अमर रहेगा सन् संतावन
अमर रहे,,,,,,,,,,,,
दुष्ट फिरंगियों ताक में बैठे
वीरांगना को ललकार दिया,
रणभूमि में रणचंडी बनकर
दुश्मन के छक्के छुड़ा दिया।
अमर रहेगा सन् संतावन
अमर रहे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अमर हो गयीं बलिदानी,
अमर रहेगा सन् संतावन
अमर रहे लक्ष्मी बाई ।
उषा श्रीवास्तव 'किरण ',मुजफ्फरपुर, बिहार ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com