तलवार उठाए
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के स्मृति में रचित।
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
एक बार,
सफर करते हुए-
देखा एक चौराहे पर।
हाथ में नंगी तलवार,
और पीठ बच्चा बांधे हुए-
स्वयं बैठी हुई घोड़े पर।
ये कौन है वीरांगना,
रहा मन उतर ढुंढते हुए-
उन ऐतिहासिक भगोड़े पर।
बतलाया फिर इतिहास,
मुझे राष्ट्रधर्म समझाते हुए-
जय भारत बरसते कोडे पर।
ये है झांसी की रानी,
देश के लिए लड़ते हुए-
नंगी तलवार उठाए गोरे पर।
वलिदाद अरवल (बिहार)
संपर्क--8340781217.
----------------------------------------
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com