Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना से साहेबगंज ,अरेराज तक फोरलेन रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

पटना से साहेबगंज ,अरेराज तक फोरलेन रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

हमारे संवाददाता पियूष रंजन की खबर
पटना स्थित एम्स से दीघा होते हुए सोनपुर-माणिकपुर-साहेबगंज-अरेराज की सड़क को चार लेन में विकसित किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली इस सड़क के लिए केंद्र सरकार ने भू-अर्जन की प्रक्रिया आरंभ किए जाने के लिए गजट जारी कर दिया है। इस सड़क के बन जाने से पटना से वैशाली मात्र आधे घंटे में पहुंचना संभव हो सकेगा। पटना से वैशाली की दूरी हो जाएगी मात्र 40 किमी।तीन दिन पहले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट के तहत के तहत अदलबारी-माणिकपुर के बीच शून्य से 33 किमी हिस्से के लिए जमीन अधिग्रहण को ले गजट किया। इसके तहत वैशाली के लालगंज स्थित खानजहां चक उर्फ सैदनपुर, ताजपुर, केशोपुर, जलालपुर गोपी मिल्की, जलालपुर इर्फ बिशुनपुर गमहीर गांव में जमीन का अधिग्रहण होना है।वहीं इस प्रोजेक्ट के लिए सारण में मानपुर, मनगरपाल नूरां, मनगरपाल मुर्तुजा, खुशहालपुर, दरियापुर, शिकारपुर, मखदुमपुर, चित्रसेनपुर, बाकरपुर और गोविंदचक में जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इस महत्‍वपूर्ण हाइवे परियोजना से इन इलाकों का काफी विकास होने की उम्‍मीद है। बिहार की राजधानी पटना से अधिक सुगम संपर्क होने के बाद यहां रोजगार और व्‍यवसाय के अवसर भी बढ़ेंगे। फिलहाल इस इलाके में जमीन की कीमतों में उछाल आने की संभावना सबसे अधिक है।भारतमाला प्रोजेक्‍ट केंद्र सरकार के अंतर्गत केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की महत्‍वपूर्ण योजना है। इसके तहत राष्‍ट्रीय राजमार्गों के साथ ही अन्‍य महत्‍वपूर्ण सड़कों को भी विकसित किया जाता है। इसका मुख्‍य मकसद राष्‍ट्रीय महत्‍व के गलियारों पर सुगम सड़क यातायात उपलब्‍ध कराना है। इस योजना के तहत करीब 51 हजार किलोमीटर राष्‍ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाना है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ