Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पिता दिवस

पिता दिवस

पिता दिवस क्यों लोग मनाते
हमको समझ न आया
सिर्फ पीटते  ढ़ोल एक दिन
कैसी जग की माया

बिना पिता के एक दिवस भी 
हम तो रह न पाते
करते हैं अनुकरण हमेशा 
वह जो हमें बताते

सबसे पहले उनको ही तो
हमने है अपनाया

जब भी पड़ी मुसीबत कोई
छत से छाये रहते
अपने ताकवर कंधों पर 
बोझ उठाये रहते

कब क्या उचित हमें क्या करना 
रोज़-रोज़ समझाया

बट वृक्षों सी छाया हर-पल 
हमको देते रहे सदा वे
करते रहे पिटाई जमकर
अपनी यदा-कदा वे

हित में जैसी पड़ी जरूरत 
वैसा  कदम उठाया

हम जो कुछ हैं जैसे भी है
देन उन्हीं की यारो
उनकी ही मेहनत का फल हैं
सोचो और बिचारो

उनके सद्कर्मों को हरदम
गाते नहीं अघाया

पिता दिवस क्यों लोग मनाते
हमको समझ न आया
सिर्फ पीटते  ढ़ोल एक दिन
कैसी जग की माया
             *
~जयराम जय,
'पर्णिका',11/1,कृष्ण विहार,कल्याणपुर,
कानपुर-208017(उ.प्र)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ