Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अपराघमुक्त समाज के निर्माण में विघि की भूमिका पर परिचर्चा

अपराघमुक्त समाज के निर्माण में विघि की भूमिका पर परिचर्चा

विधि विमर्श पत्रिका की ओर से अपराध मुक्त समाज के निर्माण में विधि की भूमिका विषय पर क्लैट पाथ के मुख्य सभागार में विधि विमर्श के प्रधान संपादक सह बिहार स्टेट बार काउंसिल के वाईस चेयरमैन धर्मनाथ प्रसाद यादव के अध्यक्षता में संपन्न  हुयी । मंच संचालन विधि विमर्श के संपादक रणविजय सिंह ने किया । अध्यक्षीय संबोधन में श्री यादव ने  अपराध मुक्त समाज के लिए दंडात्मक कार्यवाही के वनिस्पत सुधारवादी कानूनी प्रावधानों को जरूरी बताया जिससे नैतिकता बढ़ेगी और समरस समाज बनेगा । संपादक रणविजय सिंह ने कहा कि विधि विमर्श की ओर से प्रत्येक जिले में पुलिस पब्लिक मैत्री के लिए एस पी के सहयोग से जेल एवं आमजनों की बीच जागरूकता शिविर आयोजित किया जायेगा । उप संपादक सह क्लैटपाथ के निदेशक चंदन झा ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए पत्रिका का एप्प लॉन्च हो रहा है तथा छात्रों के प्रोत्साहन के लिए क्लैटपाथ के संयुक्त तत्वावधान में ईनामी योजना शुरू की जा रही है । संयुक्त संपादक कुलदीप नारायण दुबे ने अपराधमुक्त समाज के विधिक जागरूकता और शत प्रतिशत कानून के पालन को अनिवार्य बताया । कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में महेन्द्र कुमार विकल, प्रोफ़ेसर राज चित्रकार, प्रो प्रेम कुमार,डा० पुरूषोतम कुमार ,मृत्युंजय कुमार, शिवानंद गिरि, दीपक प्रसाद सिन्हा शंभू कुमार कश्यप, कुमुद रंजन सिंह,महाराजा अविनाश कमार ,नीतीश कुमार सिहं, सुजीत सिन्हा,शम्भु शरण शर्मा,सुरेश प्रसाद प्रमुख थें
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ