बकरे की कुर्बानी
--:भारतका एक ब्राह्मण
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
हो गया कुर्बान
आज खुदा के नाम पर
बकरी का बच्चा निरीह।।
पढ़कर कलमा
फेर दी गई गले पर छुरी
पहन टोपी ले हाथ में तस्बीह।।
बांटी दी गई बोटी-बोटी
घर में,पड़ोसियों में,रिश्तेदारों में
देकर नाम इलाही मसीह।।
ये निर्बल पशुओं पर प्रहार
क्यों हो रहा है बार-बार लगातार
गलत है कुर्बानी की ये तरकीब।।
कैसी है खुदा की ये मेहरबानी।
दे दो निर्बल बकरे की कुर्बानी।।
वलिदाद,अरवल(बिहार)804402.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com