Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जयंती प्रेमचंद की

जयंती प्रेमचंद की

आया है एकतीस जुलाई है घड़ी आनंद की ।
आइये ! मनाइये जयंती प्रेमचंद की ।।

धनपत धनहीन थे , मुंशी जी पराधीन थे ।
कलम के सिपाही लिखने में स्वाधीन थे ।।
भूलकर भी अपनी सब बातें दुख-दंद की ।
आइये ! मनाइये जयंती प्रेमचंद की ।।

कालजयी रचना ने जीत लिया काल को ।
शत-शत श्रद्धांजलि है लमही के लाल को ।।
जूझते अभाव में आवाज थी स्वछंद की ।
आइये ! मनाइये जयंती प्रेमचंद की ।।

कर्बला व निर्मला गोदान गवन धन्य है ।
रंगभूमि कर्मभूमि रचना अनन्य है ।।
शोजे वतन ने राष्ट्रभक्ति भावना बुलन्द की ।
आइये ! मनाइये जयंती प्रेमचंद की ।।

आज भी उनकी तरफ दुनिया गड़ाये नैन है ।
जिनकी अमर कृतियाँ देती हमें चितचैन है ।।
सबकुछ सपाट है जगह न लंद-फंद की ।
आइये ! मनाइये जयंती प्रेमचंद की ।।

चितरंजन 'चैनपुरा' , जहानाबाद, बिहार
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ