गुरुपूर्णिमाका महत्त्व एवं आपातकालीन स्थिति में धर्मशास्त्र के अनुसार गुरुपूर्णिमा कैसे मनाए !
‘गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः ॥
अर्थ : गुरु स्वयं ही ब्रह्मा, श्रीविष्णु तथा महेश्वर हैं । वे ही परब्रह्म हैं । ऐसे श्री गुरु को मैं नमस्कार करता हूं ।
उपरोक्त श्लोक हिंदू शास्त्र में कहा गया है । शिष्य के जीवन में गुरु का महत्त्व अनन्यसाधारण है ! गुरुके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनेके लिए गुरुपूर्णिमा मनाई जाती है । जो शिष्य का अज्ञान नष्ट कर, उसकी आध्यात्मिक उन्नति हेतु जो साधना बताते हैं तथा उससे वह करवाते हैं एवं अनुभूति भी प्रदान करते हैं, उन्हें ‘गुरु’ कहते हैं । गुरु का ध्यान शिष्य के ऐहिक सुख की ओर नहीं होता (क्योंकि वह प्रारब्धानुसार होता है), केवल उसकी आध्यात्मिक उन्नति की ओर रहता है । अन्य दिनोंकी तुलनामें गुरुपूर्णिमा के तिथिपर गुरुतत्त्व सहस्र गुना कार्यरत रहता है । इस वर्ष आषाढ शुक्ल पूर्णिमा अर्थात गुरुपूर्णिमा 24 जुलाई को हैं । सनातन संस्थाद्वारा संकलित इस लेखमें गुरुपूर्णिमाका महत्त्व, गुरु-शिष्य परंपरा, गुरुपूर्णिमा मनानेकी पद्धति इस विषय में जान लेंगे I इस वर्ष कोरोना की पृष्ठभूमि पर अनेक स्थानों पर यह गुरुपूर्णिमा महोत्सव सदैव की भांति करने में मर्यादाएं हो सकती हैं । इस लेखमें कोरोना के संकटकाल के निर्बंध में भी गुरुपूर्णिमा महोत्सव कैसे मनाएं यह भी समझ लेंगे I
1. तिथी - आषाढ शुक्ल पूर्णिमाको गुरुपूर्णिमा एवं व्यासपूर्णिमा कहते हैं ।
2. महत्त्व
अ. गुरुपूर्णिमा गुरुपूजनका दिन है । गुरुपूर्णिमाका एक अनोखा महत्त्व भी है । अन्य दिनोंकी तुलनामें इस तिथिपर गुरुतत्त्व सहस्र गुना कार्यरत रहता है । इसलिए इस दिन किसी भी व्यक्तिद्वारा जो कुछ भी अपनी साधनाके रूपमें किया जाता है, उसका फल भी उसे सहस्र गुना अधिक प्राप्त होता है ।
आ. गुरु-शिष्य परंपरा हिन्दुओं की लाखों वर्षों की संस्कृति की अद्वितीय परंपरा है । राष्ट्र और धर्म पर जब संकट मंडरा रहा हो, तब सुव्यवस्था बनाने का महत्कार्य गुरु-शिष्यों ने किया है, यह गौरवशाली इतिहास भारत को मिला हुआ है । भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन, आर्य चाणक्य ने सम्राट चंद्रगुप्त तथा समर्थ रामदासस्वामी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के माध्यम से तत्कालीन दुष्प्रवृत्तियों का निर्मूलन किया तथा आदर्श धर्माधारित राज्यव्यवस्था की स्थापना की थी । ऐसी महान गुरुपरंपरा की विरासत की रक्षा करने तथा श्रीगुरु के चरणों में शरणागत भाव से कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है गुरुपूर्णिमा ! गुरुपूर्णिमा के दिन गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की परंपरा अनादि काल से चल रही है I
इ. गुरुपूर्णिमाको व्यासपूर्णिमा भी कहते हैं, गुरुपूर्णिमापर सर्वप्रथम व्यासपूजन किया जाता है । एक वचन है – व्यासोच्छिष्टम् जगत् सर्वंम् । इसका अर्थ है, विश्वका ऐसा कोई विषय नहीं, जो महर्षि व्यासजीका उच्छिष्ट अथवा जूठन नहीं है अर्थात कोई भी विषय महर्षि व्यासजीद्वारा अनछुआ नहीं है । महर्षि व्यासजीने चार वेदोंका वर्गीकरण किया । उन्होंने अठारह पुराण, महाभारत इत्यादि ग्रंथोंकी रचना की है । महर्षि व्यासजीके कारण ही समस्त ज्ञान सर्वप्रथम हमतक पहुंच पाया । इसीलिए महर्षि व्यासजीको ‘आदिगुरु’ कहा जाता है । ऐसी मान्यता है कि उन्हींसे गुरु-शिष्य परंपरा आरंभ हुई । आद्यशंकराचार्यजीको भी महर्षि व्यासजीका अवतार मानते हैं ।
3. गुरुपूर्णिमा उत्सव मनानेकी पद्धति - गुरुपूजनके लिए चौकीको पूर्व-पश्चिम दिशामें रखिए । जहांतक संभव हो, उसके लिए मेहराब अर्थात लघुमंडप बनानेके लिए केलेके खंभे अथवा केलेके पत्तोंका प्रयोग कीजिए । गुरुकी प्रतिमाकी स्थापना करने हेतु लकडीसे बने पूजाघर अथवा चौकीका उपयोग कीजिए । थर्माकोलका लघुमंडप न बनाइए । थर्माकोल सात्त्विक स्पंदन प्रक्षेपित नहीं करता । पूजन करते समय ऐसा भाव रखिए कि हमारे समक्ष प्रत्यक्ष सदगुरु विराजमान हैं । सर्वप्रथम श्री महागणपतिका आवाहन कर देशकालकथन किया जाता है । श्रीमहागणपतिका पूजन करनेके साथ-साथ विष्णुस्मरण किया जाता है । उसके उपरांत सदगुरुका अर्थात महर्षि व्यासजीका पूजन किया जाता है । उसके उपरांत आद्य शंकराचार्य इत्यादिका स्मरण कर अपने-अपने संप्रदायानुसार अपने गुरुके गुरुका पूजन किया जाता है । यहांपर प्रतिमापूजन अथवा पादुकापूजन भी होता है । उसके उपरांत अपने गुरुका पूजन किया जाता है । इस दिन गुरु अपने गुरुका पूजन करते हैं ।
4. आपातकालीन स्थिति में धर्मशास्त्र के अनुसार गुरुपूर्णिमा कैसे मनाए ? - इस वर्ष भी कोरोना की पृष्ठभूमि पर अनेक स्थानों पर गुरुपूर्णिमा महोत्
अ. गुरुपूर्णिमा के दिन अधिकांश साधक अपने श्री गुरुदेवजी के पास जाकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं । प्रत्येक व्यक्ति की श्रद्धा के अनुसार कुछ लोग श्री गुरु, कुछ माता-पिता, कुछ विद्यागुरु (जिन्होंने हमें ज्ञान दिया, वे शिक्षक), कुछ आचार्यगुरु (हमारे यहां पारंपरिक पूजा के लिए आनेवाले गुरुजी), तो कुछ लोग मोक्षगुरु (जिन्होंने हमें साधना का दिशादर्शन कर मोक्ष का मार्ग दिखाया, वे श्री गुरु) के पास जाकर उनके चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करते हैं । इस वर्ष कोरोना संकट की पृष्ठभूमि पर हमें घर पर रहकर ही भक्तिभाव से श्री गुरुदेवजी के छायाचित्र का पूजन अथवा मानसपूजन किया, तब भी हमें गुरुतत्त्व का एक सहस्र गुना लाभ मिलेगा । प्रत्येक व्यक्ति की श्रद्धा के अनुसार भले ही इष्टदेवता, संत अथवा श्री गुरु अलग हों; परंतु गुरुतत्त्व एक ही होता है ।
आ. संप्रदाय के सभी भक्त पूजन का एक विशिष्ट समय सुनिश्चित कर संभवतः उसी समय अपने-अपने घरों में पूजन करें । ‘एक ही समय पूजन करने से संगठित शक्ति का अधिक लाभ मिलता है । अतः सर्वानुमत से संभवतः एक ही समय सुनिश्चित कर उस समय पूजन करें ।
* सवेरे का समय पूजन हेतु उत्तम माना गया है । जिन्हें सवेरे पूजन करना संभव है, वे सवेरे का समय सुनिश्चित कर उस समय पूजन करें । कुछ अपरिहार्य कारण से जिन्हें सवेरे पूजन करना संभव नहीं हो, वे सायंकाल का एक समय सुनिश्चित कर उस समय; परंतु सूर्यास्त से पहले अर्थात सायंकाल 7 बजे से पूर्व पूजन करें । जिन्हें निर्धारित समय में पूजन करना संभव नहीं है, वे अपनी सुविधा के अनुसार; परंतु सूर्यास्त से पहले पूजन करें ।
* सभी साधक घर पर ही अपने-अपने संप्रदाय के अनुसार श्री गुरु अथवा इष्टदेवता की प्रतिमा, मूर्ति अथवा पादुकाओं का पूजन करें । चित्र, मूर्ति अथवा पादुकाओं को गंध लगाकर पुष्प समर्पित करें । धूप, दीप एवं भोग लगाकर पंचोपचार पूजन करें और उसके पश्चात श्री गुरुदेवजी की आरती उतारें I जिन्हें सामग्री के अभाव में प्रत्यक्ष पूजा करना संभव नहीं है, वे श्री गुरु अथवा इष्टदेवता का मानसपूजन करें ।
* उसके पश्चात श्री गुरुदेवजी द्वारा दिए गए मंत्र का जप करें । जब से हमारे जीवन में श्री गुरुदेवजी आए तब से जो अनुभूतियां हूई है उनका हम स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें । इस समय, ‘पिछले वर्ष हम साधना में कहां अल्प पडे’, ‘हमने श्री गुरुदेवजी के सीख का प्रत्यक्षरूप में कितना आचरण किया’, इसका भी अवलोकन कर उस पर चिंतन करें ।’
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com