मोदी सरकार अपने खिलाफ सच्ची ख़बरों को बर्दाश्त नहीं करती:-राकेश कपूर
पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता राकेश कपूर ने आज का दिन को लोकतंत्र पर काला धब्बा बताते हुए कहा कि दैनिक भास्कर के मध्य प्रदेश सहित तीन राज्यों के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा इस बात को पुख्ता करती है कि वर्तमान मोदी सरकार अपने खिलाफ सच्ची ख़बरों को बर्दाश्त नहीं करती है। इन छापों के मार्फ़त वह सबों को सन्देश देना चाहती है कि उसका विरोध करने वालों का यही अंजाम होगा। यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है।
राकेश कपूर ने बताया कि दैनिक भास्कर पत्र समूह काफी वक्त से सच को सामने लाकर केंद्र सरकार की फजीहत करवा रहा है। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अलावा मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार को एक्सपोज़ करने वाली अनेक ख़बरें पिछले कुछ महीनों में इस समाचार पत्र ने बहुत प्रमुखता के साथ प्रकाशित की हैं।वैसे इस अखबार ने उत्तर प्रदेश सरकार की कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हुई लापरवाही से हुई मृत्यु और गंगा में बहती लाशों के साथ उसके किनारों पर दफन लाशों व काफी संख्या में जलती लाशों की तस्वीरें प्रकाशित कर सरकार की पोल खोल कर रख दी थी।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com