कोल्हान यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य कुणाल षाड़ंगी की पहल के बाद लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने तोड़ी अपनी भूख हड़ताल।
झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह से प्राप्त संवाददाता मुकेश कुमार की खबर
■ अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर भविष्य के वकीलों का हड़ताल पर बैठना दुर्भाग्यपूर्ण: कुणाल षाड़ंगी
जमशेदपुर। एक तरफ दुनिया अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मना रही है वहीं जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। विद्यर्थियों का सत्र 2019-22 का है परंतु उनके फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा अब तक नही हुई जो दरअसल दिसंबर महीने तक तक हो जानी चाहिए थी। छात्रों की ओर से इससे सम्बन्धित आवेदन प्रिंसिपल तथा वीसी को कई बार दिया गया लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। आज इन विद्यार्थियों की समस्याओं की जानकारी मिलते ही कोल्हान यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी कॉपरेटिव लॉ कॉलेज पहुँचे और विद्यार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने तत्काल कोल्हन यूनिवर्सिटी के कुलपति गंगाधर पंडा एवं कॉलेज के प्रिंसीपल जीतेंद्र कुमार से इस संबंध में बात की। इसका असर तुरंत हुआ और वीसी ने प्रिंसिपल के माध्यम से छात्रों को सूचित किया कि परीक्षा की तिथि आज ही घोषित की जाएगी।उन्होंने ये भी बताया कि छात्र -छात्राओं की माँग के अनुरूप कॉपरेटिव कॉलेज में ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। प्रिंसीपल के आश्वासन के बाद हड़ताल पर बैठे छात्र छात्राओं को कुणाल षाड़ंगी ने जूस पिला कर उनकी भूख हड़ताल खत्म करवाई।
इस दौरान पुर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर हमारे भविष्य के वकील अगर हड़ताल पर बैठेंगे तो इससे बड़ा दुर्भाग्य ओर कुछ नही हो सकता है। वहीं, छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी कि वायदे के अनुसार शाम तक परीक्षा की तिथि न निकाली गई तो सोमवार से छात्र -छात्राएं वापस भूख हड़ताल पर चले जाएंगे।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष बिमल बैठा, भाजयुमो ज़िला कोषाध्यक्ष राज मिश्रा, भारतीय जनता युवा मोर्चा सोनारी मंडल अध्यक्ष राहुल तिवारी, सूरज कुमार सिंह, अमर तिवारी, प्रियंका कुमारी, विजेता तिवारी, विजय मुंडा, सुजाता, रानी, सुदीप चौधरी, सुमन अमन समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com