Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कारगिल विजय दिवस पर रोट्री अंतर्राष्ट्रीय का संगीत प्रभाग द्वारा शहीदों को संगीतमय श्र्धांजलि दी गई

कारगिल विजय दिवस पर रोट्री अंतर्राष्ट्रीय  का संगीत प्रभाग द्वारा शहीदों को संगीतमय श्र्धांजलि दी गई

रोटरी ३२५० के द्वारा कारगिल विजय दिवस पर रोट्री अंतर्राष्ट्रीय  का संगीत प्रभाग द्वारा शहीदों को संगीतमय श्र्धांजलि दी गई।रंजन गंडोत्रा IPDG 3250 बिहार एवं झारखण्ड की यह परिकल्पना थी जिसे आज देश ही नही दुनिया भर के रोटरीयन ने शामिल होकर अपनी श्रधा सुमन अर्पित किए।अगले वर्ष यह कार्यक्रम कारगिल वार मेमोरीयल जाकर आयोजन करने का है।इस कार्यक्रम में बिहार रेजिमेंट वन के ब्रिगेडियर ओम् प्रकाश यादव भी शामिल हुए जो इस वार में शामिल थे
कारगिल के द्रास में स्थित 'कारगिल वार मेमोरियल में द्वार पर उकेरी गई ये भावुक पंक्तियाँ :-
“जब आप घर जाएं तो लोगों को जरूर बताएं कि आपके कल के लिए हमने अपना आज कुर्बान किया है”
किसी भी भारतीय को गौरवान्वित होकर शहीद सैनिकों के प्रति शीश नवाने को बाध्य कर देती हैं। यही वह जगह है, जहां देश कारगिल युद्ध में शहीद हुए अपने उन जवानों को हर साल 26 जुलाई को दिल से याद करता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए हंसते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी।द्रास में जब से 'कारगिल वॉर मेमोरियल' बना, कारगिल एक तरह से तीर्थस्थल बन गया है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ