Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

देश की बेटियों को आत्मरक्षा हेतु जूडो , कराटे , बॉक्सिंग आदि की ट्रेनिंग दिलवाना भारतीय जन महासभा का मुख्य उद्देश्य ।

देश की बेटियों को आत्मरक्षा हेतु जूडो , कराटे , बॉक्सिंग आदि की ट्रेनिंग दिलवाना भारतीय जन महासभा का मुख्य उद्देश्य  । 

झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह से प्राप्त संवाददाता मुकेश कुमार की खबर
यह जानकारी देते हुए भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि हम लोगों के सारे क्रियाकलाप अपनी राष्ट्रीय कार्य समिति के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार किए जाते हैं ।

यह भी जानकारी दी कि इस राष्ट्रीय कार्यसमिति से ऊपर भी एक समिति है 'भा०ज०म० उच्च स्तरीय समिति' ।

इस समिति का अंकुश राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं इसके सभी पदाधिकारियों पर रहता है । 
कोई भी पदाधिकारी या राष्ट्रीय कार्यसमिति के लोग किसी भी प्रकार की मनमानी नहीं कर सकते ।

इसी उच्च स्तरीय समिति के लोगों की रविवार 18 जुलाई को गूगल मीटिंग की गई ।

विदित हो कि भारतीय जन महासभा में 286 सदस्य है ।
बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति में 4 संरक्षकों के अलावे 33 लोग हैं ।
यह भी बताया कि उच्च स्तरीय समिति में 24 लोग हैं ।

श्री पोद्दार ने उच्च स्तरीय समिति की गूगल मीट को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जन महासभा देश व समाज को समर्पित अखिल भारतीय सामाजिक संगठन है ।

बताया कि संस्था के निम्नलिखित उद्देश्य है : -- 

1) विभिन्न सोशल साइट्स से सभी अश्लील वीडियो , कहानियां एवं चित्र आदि को हटवाने हेतु प्रयास करना ।

2) क) रेप केस मामलों में पीड़िता को हर संभव सहायता करना ।
    ख) रेपिस्ट को सजा अवश्य हो इसका प्रयास करना ।
     ग) रेप मामलों के कानून को इतना कड़ा बनवाना कि कोई भी रेपिस्ट सजा से बच ना पाए और नाबालिग को भी सजा हो । 
    घ) रेप मामले में अपराधी को सजा देने के लिए एक निश्चित समय सीमा का प्रावधान हो , ऐसा कानून बनवाना । 
    ङ) एक उच्च स्तरीय समिति/ अदालत का गठन करवाना  जिसमे देश के हरेक रेप मामले की रिपोर्ट जायेगी और वह समिति हरेक मामले की कार्रवाई पर कड़ी नजर रखे।


3) देश की बेटियों को आत्मरक्षा हेतु जूडो , कराटे , बॉक्सिंग आदि की ट्रेनिंग दिलवाना और इसे स्कूलों में छात्राओं के लिए अनिवार्य विषय के रूप में लिए जाने हेतु शिक्षा विभाग पर दबाव बनाना ।

4) महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा  लागू की गयी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देना ।

5)  आने वाली पीढ़ी में अच्छे संस्कार जागृत हो ऐसा कुछ कार्य करना ।

6) संस्था की कार्य समिति के निर्णयानुसार देश हित के कुछ और कार्यों को करना ।

उपरोक्त 👆 उद्देश्यों की पूर्ति हेतु गहन विचार विमर्श किया गया ।

मीटिंग में तय किया गया कि सभी सोशल साइट्स से विभिन्न प्रकार की अश्लील सामग्री को हटवाने की अपनी मांग को अब और भी जोरदार तरीके से रखना होगा ।

मीटिंग में यह भी तय किया गया कि शीघ्र ही अपना एक प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मिलकर अपनी बातों को रखें ।

गूगल मीटिंग में भारतीय जन महासभा की उच्च स्तरीय समिति ने संत समिति के कथन का समर्थन किया है ।

कावड़ यात्रा के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर रोक लगाने के मामले पर अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती जी का यह बयान जिसमे कहा गया है कि क्या हम यह मान ले कि हिंदुओं के पर्व त्योहारों पर ही सुप्रीम कोर्ट अथवा उच्च न्यायालय के द्वारा संज्ञान लेने की सुधि क्यों आती है । पंजाब से लेकर बंगाल , राजस्थान तक के कटते-पिटते हिंदू व जम्मू कश्मीर से भगाए जाने वाले हिंदुओं के मामले पर स्वत: संज्ञान नहीं लिया गया । 
दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर दिल्ली सीमा पर चलने वाले किसान आंदोलन पर स्वतः  संज्ञान लेना तो छोड़िए निर्णय देने में भी आनाकानी करते नजर आए हैं । 
बार-बार हिंदुओं के विषयों पर स्वत: संज्ञान लेने पर हमें क्या यह मान लेना चाहिए कि शनि शिंगणापुर से लेकर केरल के पद्मनाभ मंदिर और अय्यप्पा स्वामी के संदर्भ में कहीं न कहीं सारे आपके सारे निर्णय वस्तुतः हिंदू विरोधी हैं । आग्रह किया गया है कि इस बनती अवधारणा को भी तोड़ने पर कदम उठाए जाने चाहिए ।

संत समिति के उपरोक्त कथन का भारतीय जन महासभा की उच्च स्तरीय समिति ने पूर्णरूपेण समर्थन किया है ।

इस गूगल मीटिंग में श्री पोद्दार  के अलावे संस्था के संरक्षक श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल , नई दिल्ली से डॉ अरुण गोयल , गुरुग्राम हरियाणा से डॉ प्रतिभा गर्ग ,  नागपुर महाराष्ट्र से अनुसूया अग्रवाल , पाकुड़ झारखंड से कृष्णा कुमार साहा , मेघालय से डॉ अवधेश कुमार अवध , मेरठ से लक्ष्मी गुसाईं , भागलपुर से लक्ष्मी सिंह , सिंगापुर से बिदेह नंदनी चौधरी , जमशेदपुर से सुरेश चंद्र झा आदि के नाम सम्मिलित है । 
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ