Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दिल ये पगला

दिल ये पगला

मौसम बदला,
मिजाज बदला,
पर ये पगला,
 दिल न बदला।

मैने कहा जा घूम ले नगरिया में,
खो जा तू फलक की बदरिया में,
गिर रहा है नीर, 
करके बादलों पर हमला,
पर ये पगला,
दिल न बदला।

मैने कहा,
अरे साथ ले जाता छाता,
बाहर जाकर, जरा, सब्जी ले आता,
प्याज-पकौड़ी बेसन की तलकर,
हौले-हौले गरम-गरम खा जाता,
पर दिल ए पत्थर ,
बिल्कुल न पिघला,
और ये पगला,
दिल फिर भी न बदला।

अब मैं हारा,
ना बूझूगा हाल तुम्हारा,
तब दिल की धडकन बढ़ गई दोबारा,
 मैनें अपने हमनसी को बुलाया,
 फिर उनने दिल से दिल को बहलाया,
कुछ गुस्से से, 
कुछ नरमी से फरमाया,
दिल तब वापिस रास्ते में आया,
अब मौसम भी बदला,
दिल भी बदला,
जिंदगी के कारवां का 
फिर से चल पड़ा सिलसिला।

राजेश लखेरा, जबलपुर।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ