Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नामजप और स्वभावदोष निर्मूलन से आनंदप्राप्ति संभव !

'महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालयकी ओर से 'आनंदप्राप्ति'
विषय पर शोध-प्रबंध श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन में प्रस्तुत !

नामजप और स्वभावदोष निर्मूलन से आनंदप्राप्ति संभव !

     निरंतर सर्वोच्च सुख (जिसे आनंद कहते हैंउसे अनुभव करने की कामना ही मनुष्य के प्रत्येक कार्य की प्रेरणा है । फिर भी संपूर्ण मानवजाति जिसे पाने के लिए सदैव उतावली रहती हैउस 'आनंदप्राप्तिका विषय आजकल के विद्यालयों और महाविद्यालयों में नहीं पढाया जाता । नामजप और स्वभावदोष-अहं निर्मूलन को दैनिक आचरण में लाकरसर्वोच्च और स्थायी सुखअर्थात आनंद मिल सकता हैयह विचार महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय की पू. (श्रीमतीभावना शिंदेजी ने व्यक्त किया । वे 'थर्ड वर्ल्ड कॉन्फ्रेन्स ऑन चिल्ड्रेन एंड यूथ 2021(CCY 2021): दी वर्च्युल कॉन्फ्रेन्सविषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रही थीं । यह परिषद 'दी इंटरनैशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ नॉलेज मैनेजमेंट (TIIKM) श्रीलंकाद्वारा आयोजित की गई थी । पू. (श्रीमतीभावना शिंदेजी ने इस परिषद में 'तनावपूर्ण जगत् में आनंदप्राप्ति के उपायनामक शोधप्रबंध प्रस्तुत किया । महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय के संस्थापक परात्पर गुरु डॉआठवलेजी इस शोधप्रबंध के मुख्य लेखक तथा डॉ. (श्रीमतीनंदिनी सामंत सहलेखिका हैं ।

   महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय द्वारा वैज्ञानिक परिषद में प्रस्तुत किया गया यह 75 वां प्रस्तुतीकरण था । इससे पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा 15 राष्ट्रीय और 60 अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक परिषदों में शोधनिबंध प्रस्तुत किए गए हैं । इनमें से अंतरराष्ट्रीय परिषदों में विश्वविद्यालय को 'सर्वोत्कृष्ट शोधनिबंधपुरस्कार प्राप्त हुआ है ।

    पू. (श्रीमतीभावना शिंदेजी ने आगे कहा, जीवन की समस्याओं से हम दुःखी होते हैं । हमारे जीवन की समस्याओं के शारीरिकमानसिक और आध्यात्मिक ये मूल कारण होते हैं । जीवन की 50 प्रतिशत से अधिक समस्याएं आध्यात्मिक कारणों से होती हैंजो प्रायः शारीरिक अथवा मानसिक समस्याओं के रूप में प्रकट होती हैं । प्रारब्ध (भाग्य), पूर्वजों के अतृप्त लिंगदेह और अन्य सूक्ष्म स्वरूप की अनिष्ट शक्तियांये ३ प्रमुख आध्यात्मिक कारण हैं । जब किसी समस्या का मूल कारण आध्यात्मिक होता हैतब उपाय भी आध्यात्मिक करने पडते हैं । आध्यात्मिक उपाय से शारीरिक और मानसिक समस्याएं भी दूर होने में सहायता होती है । ऐसा तब होता हैजब इन समस्याओं का मूल कारण प्रायः आध्यात्मिक होता है ।

अंत में पू. (श्रीमतीभावना शिंदेजी ने आनंदप्राप्ति के लिए निम्नांकित प्रमुख प्रयास बताए :

    1. नामजप प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने धर्मानुसार नामजप कर सकता है । वर्तमान समय में 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय', यह एक अत्यंत प्रभावी नामजप है । पू. (श्रीमतीभावना शिंदेजी ने नामजप के सकारात्मक प्रभाव मापने के लिए किए गए एक प्रयोग के विषय में बताया । 'जी.डी.वीबायोवेलनामक वैज्ञानिक उपकरण के माध्यम से व्यक्ति के कुंडलिनी चक्रों का मापन किया जाता है । इस प्रयोग में एक व्यक्ति के कुंडलिनी चक्र केवल 40 मिनट 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाययह जप करने पर अपने-अपने मूल स्थान पर और एक रेखा में आ गएऐसा दिखाई दिया । कुंडलिनी चक्रों की यह स्थिति दर्शाती है कि उस व्यक्ति की शारीरिकमानसिक और आध्यात्मिक स्थिति अधिक अच्छी है ।

   2. स्वभावदोष निर्मूलन प्रक्रिया : मन पर बने स्वभावदोषों के संस्कार नष्ट करने के लिए परात्पर गुरु डॉआठवलेजी ने यह प्रक्रिया विकसित की है । इस प्रक्रिया के विषय में किए गए एक सर्वेक्षण में 50 साधकों ने सहभाग लिया था । उसमें 90 प्रतिशत साधक व्यवसायी थे । उन्होंने बताया कि हमें इन स्वभावदोषों को 50 से 80 प्रतिशत घटाने के लिए लगभग वर्ष महीने लगे थे । संबंधों में और कार्यक्षमता में बहुत सुधार हुआ हैऐसा 73 प्रतिशत साधकों ने बतायातो केवल कार्यक्षमता बढी हैऐसा 77 प्रतिशत साधकों ने बताया ।दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ