देह यात्रा
वह करता है अक्सर
देह से देह तक की यात्रा
बिना उसकी मर्जी के
और शायद बलात्कार भी
उसकी आत्मा का,
जिसे समझता है वह
अपना संविधानिक अधिकार
पति होने के कारण।
और वह भी
शायद यही समझती है
कि उसका दायित्व है
पति को खुश रखना।
अपने अधिकार को भुलाकर,
दायित्व की धूरी पर
नाचते रहना ही
शायद
उसकी नियति है।
इसीलिए वह सहती है
हर दुःख,दर्द और अपमान
बिना उफ़ किये
हंसते-हंसते एक थोथी मुस्कान।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com