बिहार प्रदेश खत्री सभा ने स्व लालजी टंडन जी की पुण्यतिथि
दिनांक 21 जुलाई 2021 को बिहार प्रदेश खत्री सभा के तत्वाधान में माँ दुर्गा सदन ,हीरा नंद साह गली चौक पटना सिटी प्रधान कार्यालय में पूर्व राज्यपाल बिहार व मध्यप्रदेश स्व लालजी टंडन जी की पुण्यतिथि मनायी गयी।इस अबसर पर सामाजिक कार्यकर्ता आई सी ये आर सदस्य संजीव यादव,अध्यक्ष शम्मी कपूर, महासचिब एडबोकेट धीरज कु सहगल, कोसाध्यक्ष रमेश सिंह, सचिब बिक्रम कक्कड़, सरक्षक रमेश चंद्र कपूर, योगेन्द्र प्रसाद आज़ाद,जयराज सहगल, अधिराज सहगल, अर्पित कक्कड़ आदि ने पुष्प चढ़ाकर श्रधांजलि दिया।
श्री संजीव यादव ने बताया स्व लालजी टंडन जी राजनेता के साथ साथ कमजोड़ बर्ग के उद्धारक भी थे।श्री शम्मी कपूर ,अध्यक्ष ने कहा की बाबूजी उर्फ स्व लालजी टंडन के पहल से ही आज बिहार राज्य में खत्री व सिंधी जाति के लाखों बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बन रहा है।एडबोकेट धीरज कु सहगल ने बताया की स्व लालजी टंडन के आदर्शों पर चलकर ही खत्री समाज आज अपनी दशा और दिशा तय कर सकता है।पांच बार उत्तर प्रदेश के मंत्री,बिहार और मध्यप्रदेश के राज्यपाल रह कर उन्होंने अपने प्रसासनिक कौशल से प्रदेश के करोड़ो लोगो को लाभ पहुंचाया।राष्ट्र के लिय अनेको कल्याणकारी कार्य किये।
एडबोकेट धीरज कुमार सहगल, महासचिब बिहार प्रदेश खत्री सभा पटना।दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com