Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जंतर मंतर घोंघा साड़ी

"मगही-धारा"

जंतर मंतर घोंघा साड़ी
भवन में पहुँचल ट्रेक्टर गाड़ी,
तू तू मैं मैं शोर हे कइसन
तीरंदाज ही, ना ही अनाड़ी।
हम ही सबसे बेस जुगाड़ी
हमरा ला हे खुलल केवाड़ी,
टीम हमर सतरंगी देख
एक से बढ़के एक खेलाड़ी।
धोकड़ी में हे भरल सोपाड़ी
कुछ हे अगाड़ी कुछ हे पिछाड़ी,
मत समझ बुड़बक तू हमरा
बाँट रहल ही रोज दिहाड़ी।
धयेले ही कमजोर ई नाड़ी
भर के रहब अब कोठी भाँड़ी,
देख रहल ही ताड़ पर चढ़के
लभनी में भर गेल हे ताड़ी।
रजनीकांत।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ