आज होगा मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
औरंगाबाद, आज साहित्य,कला व संस्कृति की संवाहक संस्था "साहित्यकुंज" द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर संध्या सात बजे से ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा,जिसका उद्घाटन सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं पटना से प्रकाशित लब्ध प्रतिष्ठित हिन्दी दैनिक"दस्तक प्रभात"के प्रधान संपादक श्री प्रभात वर्मा करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रायबरेली से पधारे लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार आचार्य सूर्य प्रसाद शर्मा"निशिहर करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुये वरीय साहित्यकार एवं "साहित्यकुंज" के महासचिव श्री अरविन्द अकेला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यअतिथि लब्ध प्रतिष्ठित हिन्दी दैनिक "नव विहार टाइम्स"के प्रधान संपादक श्री कमलकिशोर श्रीवास्तव ,विशिष्ट अतिथि श्री उपेन्द्र कश्यप,श्रीप्रियदर्शी किशोर श्रीवास्तव होंगे,मुख्य संचालक श्रीनागेन्द्र दूबे केशरी,स्वागताध्यक्ष धनंजय पांडेय "जयपुरी"एवं कार्यक्रम के सूत्रधार वरीय कवि श्री राम राय होंगे।
कवि सम्मेलन में नई दिल्ली से अर्चना अनुप्रिया,भोपाल से मीना जैन दुष्यंत,सुरभि जैन,हरिद्वार से भारती जोशी, शालिनी श्रीवास्तव,दामोह से पदमा तिवारी,देहरादून से रूबी जैन "राजे",इंदौर से शोभा रानी तिवारी,औरंगाबाद से सुषमा सिंह,करिश्मा सिंह,झाँसी से राजेश तिवारी "मक्खन" ,औरंगाबाद से विजय कुमार,कृष्णा सेंदल तेजस्वी प्रचंड,छतरपुर से लखन लाल सोनी,मध्य प्रदेश के झाबुआ से भेरु सिंह् चौहान एवं छतीसगढ़ के दुर्ग से खेमराज साहू"राजन" सहित तीन दर्जन से अधिक कवि एवं कवियित्री भाग लेंगे।
-----000----
अरविन्द अकेला
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com