Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

न सुनें न कहें

न सुनें न कहें

         ---:भारतका एक ब्राह्मण.
           संजय कुमार मिश्र 'अणु'
बड़ा मुश्किल है,
लोगों को पहचानना-
आज के इस मायावी माहौल में।
उसे पहचानना,
तो और मुश्किल है
जो हर बात पर गढ़ता है प्रतीक
कहता है कभी इसको,
तो कभी उसको ठीक
बात-बात पर मुस्कान
ये कहते हुए--
हैं धन्य आप और आपका ज्ञान
ऐसे लोगों से बचकर रहें
तभी होगा कल्याण
बुरे लोग पहले
अच्छी-अच्छी करते हैं बात
बाद बाकि समय देख
करते हैं घात पर घात
     ऐसे लोगों से बचकर रहें।
     न उनकी सुनें और न कहें।।
वलिदाद अरवल (बिहार)804402
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ