न सुनें न कहें
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
बड़ा मुश्किल है,
लोगों को पहचानना-
आज के इस मायावी माहौल में।
उसे पहचानना,
तो और मुश्किल है
जो हर बात पर गढ़ता है प्रतीक
कहता है कभी इसको,
तो कभी उसको ठीक
बात-बात पर मुस्कान
ये कहते हुए--
हैं धन्य आप और आपका ज्ञान
ऐसे लोगों से बचकर रहें
तभी होगा कल्याण
बुरे लोग पहले
अच्छी-अच्छी करते हैं बात
बाद बाकि समय देख
करते हैं घात पर घात
ऐसे लोगों से बचकर रहें।
न उनकी सुनें और न कहें।।
वलिदाद अरवल (बिहार)804402
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com