छात्र एवं युवागण ध्यान देंगे , शिक्षा और करियर में बाधा बनती हैं ये बुरी आदतें, इनसे दूर रहें
मानसपुत्र पंडित संजय कुमार झा ने उक्त बातें पटना के यूथ हॉस्टल में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं |
चाणक्य नीति कहती है कि शिक्षा और करियर में यदि सफलता चाहिए तो गलत आदतों से हमेशा दूर रहना चाहिए.
ये सिर्फ बाधा पैदा करती हैं.
गलत आदतें व्यक्ति को सिर्फ हानि पहुंचाती है. गलत आदतें स्वयं को तो नुकसान पहुंचाती हैं, साथ ही साथ आसपास रहने वालों पर इन गलत आदतों का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. शिक्षा और करियर के निर्माण में तो गलत आदतें सबसे बड़ी बाधा हैं. इसलिए इन बुरी आदतों से बचना चाहिए-
०१. आलस-
विद्वानों की मानें तो परिश्रम करने वाले व्यक्ति को आलस से दूर रहना चाहिए. आलस सफलता में बाधक है. आलस के कारण व्यक्ति अवसरों का पूर्ण लाभ नहीं उठा पाता है, और प्रतिद्वंदी आगे निकल जाते हैं. ऐसे लोगों को आगे चलकर बहुत कष्ट उठाने पड़ते हैं.
०२. समय को खराब करना-
समय को खराब करना अच्छी आदत नहीं है. ये बुरी आदत है. समय का सही उपयोग करना चाहिए. समय बहुत ही कीमती होता है. शिक्षा और करियर के निर्माण की समय की उपयोगिता को समझना चाहिए और समय के महत्व को जानना चाहिए.
०३. नशा-
विद्वानों के अनुसार नशा आदि नहीं करना चाहिए. ये सबसे बुरी आदतों में से एक हैं. युवावस्था में गलत आदतें अधिक आकर्षित करती है. इसलिए सावधान रहना चाहिए. नशा सेहत के साथ मन और मस्तिष्क पर भी खराब प्रभाव डालता है. ये आदत शिक्षा और करियर को सबसे अधिक हानि पहुंचाती है. इसलिए किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए.
सफलता की कुंजी :
सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन की सफलता, अच्छे गुणों में निहित है. यनि जो व्यक्ति अच्छे और श्रेष्ठ गुणों को अपनाते हैं, उनके लिए कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है. उन्हें सफलता मिलती ही मिलती है.
गीता के उपदेश में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि श्रेष्ठ गुणों को अपनाने वाला व्यक्ति सदैव प्रसन्न रहता है. ऐसे व्यक्ति को सभी प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं. मान सम्मान भी ऐसे व्यक्ति को खूब प्राप्त होता है. इसलिए अच्छे गुणों को अपनाने पर जोर देना चाहिए.
गलत आदतें व्यक्ति को सिर्फ हानि पहुंचाती है. गलत आदतें स्वयं को तो नुकसान पहुंचाती हैं, साथ ही साथ आसपास रहने वालों पर इन गलत आदतों का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. शिक्षा और करियर के निर्माण में तो गलत आदतें सबसे बड़ी बाधा हैं. इसलिए इन बुरी आदतों से बचना चाहिए-
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com