गंगा नदी में डूबी महिला की खोज जारी I
खुसरूपुर से कन्हैया पांडेय की खास रिपोर्ट I
खुसरूपुर/ संवाददाता I थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी सुनील कुमार की पत्नी संयोगा देवी शनिवार की सुबह गंगा नदी में डूब गई।बताया जाता है कि सुनील की गंगा किनारे घर और बथान है।सुबह उनकी पत्नी जानवर की देखभाल कर रही थी,तभी पैर फिसलने से गंगा में गिर गई।घटना के समय मौजूद बेटी के रोने चिल्लाने पर स्वजन पहुंच गए और स्थानीय नाविकों को बुलाकर संयोगा को खोजने में जुट गए।सूचना पर थानाध्यक्ष चंद्रभानु सदलबल गंगा किनारे पहुंच रेसक्यू में लग गए।अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि डूबे की खोज के लिए एसडीआरएफ को बुलाया जा रहा है।गंगा किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुटी गई। थाना अध्यक्ष चंद्रभानु ने बताया की काफी खोजबीन की गई है गंगा में पानी ज्यादा होने के कारण डूबी हुई महिला का पता लगाना कठिनाई साबित हो रही है थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पाच नाविक को गंगा में डूबी महिला की खोज में लगाया गया है और कल यानी रविवार कि सुबह एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है I बतातेेे चलें की खबर लिखे जाने तक डूबी हुई महिला की पता नहीं चल पाया I वहीं दूसरी ओर खुसरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर निवासी स्व ईश्वर राय के पुत्र चंदेव राय(55 वर्ष) की सर्पदंश से मौत हो गई।बताया जाता है कि घर मे ही उन्हें एक विषैले सांप ने काट लिया।स्वजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया पर बचाया नही जा सका।घटना से गांव के लोग बेहद दुखी हैं वहीं घर मे कोहराम मचा है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com