Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अरे!ओ मगमिहिर

अरे!ओ मगमिहिर

         ---:भारतका एक ब्राह्मण.
           संजय कुमार मिश्र "अणु"
अरे!ओ मगमिहिर,
बीत.गया सुदीन तेरा-
छा रहा तिमिर।।
पहले.वाली बात भुल,
अभी को कर.ले कबूल
सुख गया है मूल समूल-
कैसे खिलेगा फूल फिर।।
जो कुछ रहा इतिहास तेरा,
उससे सबने है.मुंह फेरा,
ये जेठ का तपन पवन है-
है सिमट गया शिशिर।।
पूर्व में भले थे अग्रदूत,
पर आज तुम हुए अछूत,
सब मिट रहा प्रतीक चिह्न-
कैसे धरे हो आज धीर।।
तुम मिटा दिए हो स्वाभिमान,
और हो खोजते खूब मान-दान,
कौन पुछता है अब-
किस वंश के हो सुवीर।।
त्याग कर के शास्त्र-शस्त्र,
हो रहे हो आज त्रस्त,
जो धार ले कृपाण- ज्ञान-
झुकेगा फिर चरण में शीर।।
तुम त्रिकाल तेज हो,
क्यों बने हुए निस्तेज हो
स्वयं को जगा ले एक बार-
खींच दे अमिट लकीर।।
'मिश्रअणु' है गा रहा,
सोए को है जगा रहा,
कर एक बार शंखनाद-
अरे!अजेय परमवीर।।
वलिदाद अरवल (बिहार)804402.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ