जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत
हमारे संवाददाता जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खास खबर
पटना, 07 अगस्त :: जदयू के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को पटना हवाई अड्डे पर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रौशन कुमार मंडल एवं पटना जिला अध्यक्ष प्रवीण आनंद, उपाध्यक्ष स्वेतांक शेखर, महासचिव राहुल कुमार ने अपने सैकड़ो सर्मथकों के साथ बैंड बाजा और गुलदस्ता और माला पहनाकर स्वागत किया।
उक्त अवसर पर प्रवीण आंनद ने कहा कि श्री सिंह के नेतृत्व में जदयू संगठन और मजबूत होगा। श्री आनंद ने कहा कि राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह समता पार्टी काल से जदयू से जुड़े रहे हैं और ये पार्टी के लगातार चार साल तक प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। इनके इन अनुभवों का लाभ जदयू संगठन को मिलेगा और पार्टी अपनी बुलंदियों को छुएगी। आनंद ने बताया कि उनके द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए राजधानी में लगभग 40 जगहों पर होर्डिग व बैनर लगाए गये थे। और संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता बेली रोड पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत फूलमाला से कर रहे थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com