यह है मेरा हिन्दुस्तान
आओ नमन करें इस देश को,
गायें इसकी कीर्ति यशगान,
यहीं पर सारे जाति-धर्म रहते,
पढ़ते गीता,बाइबिल, कुरान।
यह है मेरा हिन्दुस्तान,
यह है मेरा हिन्दुस्तान।
दुनिया में कहीं सुन्दर नहीं है,
मेरे भारत सा कोई महान,
कई देश इसकी महिमा गाते,
करते हैं इसका सम्मान।
यह है मेरा हिन्दुस्तान,
यह है मेरा हिन्दुस्तान।
वीरों से भरी इसकी धरती,
संत,फकीरो का पवित्र स्थान,
दूर देश से लोग मिलने आते,
देते हैं इन्हे सदा आदर मान,
यह है मेरा हिन्दुस्तान,
यह है मेरा हिन्दुस्तान।
गर दुनियाँ में देखना हो भाईचारा,
आयें अपने इस हिन्दुस्तान,
यहीं पर सारे धर्म पलते,
हिन्दु, सिख,इसाई,मुसलमान।
यह है मेरा हिन्दुस्तान,
यह है मेरा हिन्दुस्तान।
जैन,बौद्ध धर्म का यहीं उदय हुआ,
भगवान बुद्ध को मिला यहीं गयान,
मुस्लिम-सिख यहीं फ़ले फूले,
हुआ महावीर का यहीं निर्वाण।
यह है मेरा हिन्दुस्तान,
यह है मेरा हिन्दुस्तान।
दुनियाँ को गयान दिया हमने,
सब धर्म का मान दिय़ा हमने,
कभी नहीं करते हम दादागिरी,
रहा दुनियाँ में सदा मेरी शान।
यह है मेरा हिन्दुस्तान,
यह है मेरा हिन्दुस्तान।
-----0-----
अरविन्द अकेला
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com