मत करना घमंड
~ डॉ रवि शंकर मिश्र "राकेश"
"""""""""""""""""""""""""""
अखंड रहो, ब्रम्हदंड रखो,
जीवन के मूल्यों पर,
साथ-साथ चलना सीखो,
सत् कर्म से किस्मत लिखो,
ध्यान रहे हरदम,
पूर्वज की अरमानों का,
हो न पाए खण्ड।
पर मत करना घमंड।।
ध्वज फहराओ,
जगह - जगह,
यश और कीर्ति का,
ज्ञान का दीप जलाओ,
सभी को गले लगाओ,
सुहृदय इंसान हो,
चाहे हो उदण्ड।
पर मत करना घमंड।।
प्रज्ज्वलित हो'
दीप समान,
प्रकाशित करो,
धरा और नभ को,
निरंतर दूर हो तिमिर,
अज्ञान का जग में,
नहीं हो कोई मानदंड।
पर मत करना घमंड।।
बढ़े चलो, अहर्निश,
प्रगति के पथ पर,
नैतिकता के रथ पर,
कोई छुट न पाए पीछे,
सब को साथ ले कर चलना है,
कम्पकपाती ठंढ हो,
या गर्मी पड़े प्रचंड।
पर मत करना घमंड।।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com