Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अपना गाँव

अपना गाँव

कहाँ गया छोटा सा सुंदर, प्रेमठाँव का अपना गाँव।
जहाँ दिलों में बसी हुई थी नेक नियति की प्रेमिल छाँव।।

चौथी रोटी रहे आसरा, वह क्या जाने दूसरा दांव।
सबकुछ ही चाहिये सभी को, उसे चाहिये निश्छल भाव।।

कहाँ गये बरगद, पीपल वे, कहाँ गये रामधुन चाव।
'उगना रे मोर कतए गेल' सा टेर भावमय और बनाव।।

कंकरीट बहुत फैले हैं, फैल गये
कुभाव, दुराव।
घटी पेड़- पगाध की छाया त्योंही
हटे गाँव से पाँव।।

रामराज आएगा अपना, आशा में  ढूँढ़ता पड़ाव।
बहुत हुआ, बख्सो बिलार अब नहीं चाहिए कोई घाव।।

©माधव
पटना
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ