फ्रंट लाइन वर्करों को कब पड़ेगा दूसरा डोज?
पिछले कई दिनों से फ्रंटलाइन वर्कर मीडिया कर्मी लगातार मुझसे मोबाइल पर संवाद कर करोना के दूसरे डोज के लिए जानकारी लेना चाह रहे हैं ।गौरतलब है कि मई में पटना के फ्रंट लाइन वर्कर मिडियाकर्मियों के लिए एस के मेमोरियल हॉल में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगातार तीन दिन तक लगाया गया था। जिसमें 900 से ज्यादा पत्रकार उनके परिजनों ने पहला डोज लिया।
वैक्सिन के दूसरे डोज का समय अगस्त के प्रथम सप्ताह में पूरा होने जा रहा है। इस संबंध में आज हमने जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह को लिखित रूप से दूसरे डोज के लिए आग्रह पत्र दे दिया है। इसके साथ ही पटना के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार से भी शुक्रवार को मिलकर उन्हें अवगत करा दिया ।उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि जिला प्रशासन बहुत जल्द फ्रंट लाइन वर्कर मीडिया कर्मियों और उनके परिजनों के लिए वैक्सीन के दूसरे डोज का इंतजाम करेगा।फ्रंट लाइन वर्कर मीडिया कर्मियों से आग्रह है कि जिन लोगों ने एस के मेमोरियल हॉल में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था और अभी तक कहीं दूसरे सेंटर पर दूसरा डोज नहीं लिया है तो आप अपना मोबाइल नंबर, संस्थान का नाम और अपना नाम इस पोस्ट पर दे। ताकि सूची तैयार कर किया जा सके।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com