Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

‘शब्दाक्षर’ ने आयोजित किया "नारी विशेष" सावन समारोह

‘शब्दाक्षर’ ने आयोजित किया "नारी विशेष" सावन समारोह

"सावन के रंग : गीतों के संग" नामक रंगारंग कार्यक्रम साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ ने, राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया। सिर्फ़ महिलाओं की सहभागिता से, आभासी पटल पर सजी "महिला विशेष" इस महफ़िल की अध्यक्षता डॉ० मनीषा दहिया (प्रधानाचार्य सह जनरल सेक्रेटरी ऑफ विश्व संविधान संसद ) ने की । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध साहित्यकार ज्योति नारायण ( हैदराबाद ) उपस्थित थीं । सुप्रसिद्ध लोकगीतकार सुनीता सैनी ‘गुड्डी’ ( कर्नाटक ) मुख्य अतिथि, और सीमा सिंह ‘स्वस्तिका’ ( असम ) प्रधान अतिथि के रूप में शामिल हुईं । कार्यक्रम का कुशल संचालन चंद्रमणि ‘मणिका’ ( दिल्ली ) ने किया । इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक के "शब्दाक्षर केन्द्रीय पेज" से भी किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ पूर्विका पांडेय ( लखनऊ ) की सरस्वती वंदना से हुआ । तत्पश्चात कार्यक्रम की संयोजक संतोष ‘संप्रीति’ 'शब्दाक्षर' प्रदेश अध्यक्ष ( दिल्ली ) ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया । देश भर से 16 राज्यों की महिला गीतकारों ने सरस सावन गीतों, यथा-कजरी, शिव महिमा, एवं पावस ऋतु के गीतों और लोकगीतों के मधुर गायन से कार्यक्रम को पावसमय कर दिया । इस सरस आयोजन में सहभागी महिला गीतकार थीं- मीनाक्षी भसीन (दिल्ली ) , सुशीला चनानी (कोलकाता),अंजू छारिया (कोलकाता) ,गायत्री द्विवेदी ‘कोमल’ (फ़तेहपुर) , पल्लवी शर्मा (बेंगलुरु), शकुंतला मित्तल (गुरुग्राम), ऋचा सिन्हा (मुंबई), मोहिनी पांडेय (द्वारका),प्रीति राही (बेंगलुरु), उषा श्रीवास्तव ‘उषा राज’ (गाजियाबाद),पिंकी मिश्रा (बिहार), कशिश यादव (कोटा), डॉ० रेखा जैन (शिकोहाबाद), रजनी बाला (बिजनौर), माधुरी मिश्रा ‘मधु’ (लखनऊ ),सुषमा भंडारी (द्वारका), वंदना चौधरी (गोवा) ,स्वीटी सिंघल ‘सखी’ (बेंगलुरु), डॉ० कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी (गया,बिहार), नेहा जग्गी (दिल्ली) ,सुषमा शर्मा ‘सवेरा’ (मेरठ), डॉ स्मृति कुलश्रेष्ठ (दिल्ली),ज्योति शर्मा (बांसवाड़ा),डॉ० मधुबाला सिन्हा (चंपारण), पूनम शर्मा ‘स्नेहिल’ (गोरखपुर), रिंकी सिंह ‘साहिबा’ (सिवान), विभा सिंह (बलिया), सविता बांगड़ ‘सुर’ (मध्यप्रदेश), संध्या तिवारी (फरीदाबाद) डॉ अंजु सक्सेना (जयपुर), शालिनी मिश्रा (गाजियाबाद), रंजना वर्मा ‘उन्मुक्त’ (राँची), कनक लता तिवारी (ठाणे), मणि अग्रवाल ‘मणिका ‘ (देहरादून) इत्यादि। कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ०विभा जोशी ने किया। शब्दाक्षर संस्था के सभी पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सफल आयोजन की हार्दिक बधाई प्रेषित की ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ