करते हैं नशा सभी जमाने में
जबसे हमने पी है शराब,
हम होश में आने लगे हैं,
चेहरे पर आने लगी रौनक,
मेरे आईने बताने लगे हैं।
गर नशा शराब में होती,
चनक जाती यह बोतल,
बड़ी वफादार होती है यह,
मेरी समझ में आने लगे हैं।
किसी को धन-दौलत,
किसी को शोहरत का नशा,
नशा कौन नहीं करता ,
सभी नशे को छिपाने लगे हैं।
किसी को हुस्न का है नशा,
किसी को इश्क का नशा,
करते हैं नशा सभी जमाने में,
पर एकदूजे से नजरें चुराने लगे हैं।
-----000----
अरविन्द अकेला
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com