मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के पष्चात् पत्रकारों से की बातचीत
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान में झण्डोत्तोलन के पष्चात् पत्रकारों द्वारा बाढ़ के संबंध में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुये कहा कि इस बार बिहार में वर्षापात ज्यादा होने से कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। हमने कल रिपोर्ट ली है। उसमे करीब-करीब 26 जिलों में बाढ़ का संकेत है, चाहे उसकी संख्या जितनी हो लेकिन 26 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को हर प्रकार से सुविधाएं पहुंचाई जा रही है और एक-एक चीज पर नजर रखी जा रही है। बाढ़ प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है। हर प्रकार की विकट परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारी की गयी है। पूरे तौर पर सजगता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने पर चिंता बढ़ जाती है लेकिन प्रभावित लोगों को राहत पहुँचाने के लिए हर प्रकार से इंतजाम किया जा रहा है। इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की जाती है और मीटिंग में एक-एक चीज के विषय में जानकारी ली जाती है। प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रबंध किया गया है। प्रभावित परिवारों के भोजन एवं उनके बीच अनाज का वितरण आदि का प्रबंध भी किया गया है। फसल क्षति के लिए भी लोगों को मदद दी जायेगी। सभी प्रकार से तैयारी की गयी है और अलर्टनेस है। बिहार में अधिक वर्षापात होने के साथ-साथ नदियों के माध्यम से दूसरे जगहों में हुई वर्षापात का जल पहुँचने से यह स्थिति बनी है। नेपाल, यूपी, झारखंड सहित अन्य राज्यों में हुई वर्षापात का पानी नदियों के माध्यम से यहां पहुंचा है। उसके चलते बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। हम स्थिति का घूमकर जायजा ले चुके हंै और प्रतिदिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com