Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

चिकित्सक धरती पर भगवान का रूप होने की आम धारणा को चरितार्थ करें- राज्यपाल

चिकित्सक धरती पर भगवान का रूप होने की आम धारणा को चरितार्थ करें- राज्यपाल

‘‘चिकित्सकों को धरती पर भगवान का रूप माना जाता है। उन्हें निष्ठापूर्वक मरीजों की सेवा कर आमजन की इस धारणा को चरितार्थ करना चाहिए।’’- यह बातें महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने आज महावीर वात्सल्य अस्पताल में प्री टर्म छप्ब्न् (नीकू) के उद््घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की असली परीक्षा कोरोना जैसी महामारी और विपरीत परिस्थितियों में ही होती है।
राज्यपाल ने कहा कि निर्धारित नैसर्गिक समय से पूर्व यानी प्री टर्म जन्म लेनेवाले और डेढ़ किलोग्राम से कम वजन के बच्चों की माँ के गर्भ जैसे मानकों में कृत्रिम मशीनों द्वारा उचित देखभाल करने के लिए 18 बेड की क्षमता का यह प्री टर्म छप्ब्न् (नीकू) बिहार में चिकित्सा जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
राज्यपाल ने कहा कि नवजात शिशुओं और बच्चों तथा माताओं का कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण इलाज के उद्देश्य से वर्ष 2006 में स्थापित महावीर वात्सल्य अस्पताल में लोगों की माँग पर 120 बेड का हड्डी, आँख, दंत, चर्म रोग एवं जेनरल मेडिसिन जैसे विभागों की शुरूआत की गई तथा हाल ही में एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए यहाँ 60 बेड का बच्चों का स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है। इसी परिसर में हृदय रोग के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में महावीर हार्ट हाॅस्पीटल भी कार्यरत है। यहाँ बच्चों के हृदय में जन्मजात छेद के आॅपरेशन किये जा रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि महावीर अस्पतालों जैसी बहुत कम संस्थाएँ हैं जो सच्चे भाव से मानवता के कल्याणार्थ समर्पित हैं। गरीब एवं लाचार मरीजों के इलाज एवं उचित देखभाल के लिए महावीर अस्पतालों एवं बच्चों के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप मेें महावीर वात्सल्य अस्पताल द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए जाते रहे हैं। महावीर आरोग्य संस्थान में भी कई विभाग संचालित किये जा रहे हैं। महावीर कैंसर संस्थान गरीब और जरूरतमंद कैंसर पीड़ित मरीजों के इलाज का एक महत्वपूर्ण केंद्र है।
कार्यक्रम को महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल एवं महावीर वात्सल्य अस्पताल के शासी निकाय के अध्यक्ष सेवानिवृृत न्यायमूर्ति पी॰ के॰ सिन्हा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महावीर अस्पतालों के महानिदेशक एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी डॉ॰ एस॰ सी॰ मिश्रा, महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डाॅ॰ एस॰ एन॰ सिन्हा, अपर निदेशक, डाॅ॰ लखीन्द्र प्रसाद, महावीर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थान के निदेशक डाॅ॰ डी॰के॰ रमण, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ॰ उपेन्द्र प्रसाद सिन्हा, महावीर वात्सल्य अस्पताल के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ॰ विनय रंजन तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ