प्रेम कब पाप होता
प्रेम कब पाप होता, किसने कहा,
पाप की परिभाषा, किसने गढ़ा?
प्रेम तो शाश्वत अमर बस प्रेम है,
विवाह से प्रेम सम्बन्ध, किसने गढ़ा?
शारीरिक आकर्षण को प्रेम कहते नहीं,
अर्थ या पद लौलूपता, प्रेम कहते नहीं।
आत्मा का मिलन, अध्यात्म ही प्रेम है,
दो शरीरों का मिलन, प्रेम कहते नहीं।
प्रेम कोई समझौता नहीं, कर लीजिए,
हाट में बिकता नहीं, खरीद लीजिए।
अव्यक्त भाषा प्रेम की, व्यक्त कैसे करें,
गूंगे का गुड़, मौन रह आनन्द लीजिए।
अ कीर्ति वर्द्धन
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com