Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आओ कभी तुम मेरे शहर में

आओ कभी तुम मेरे शहर में 

आओ कभी तुम मेरे शहर में,
आकर देखो तुम मेरा हाल,
आओगे तो कुछ खुशी मिलेगी,
कुछ देखकर होगा बुरा हाल।

रीत गयी इस शहर में मेरी जवानी,
खत्म हुयी वो मौज,वो रवानी,
आये थे जब गाँव से यहाँ  पर,
थे हम बहुत मालामाल।

छूट गये अब सब रिश्ते नाते,
इस उम्र तक यहाँ आते- आते,
भूल गये जबसे गाँव की पगडंडी,
मेरी जिंदगी हुयी जंजाल।

इस शहर ने मेरा जीवन लील लिया,
इसने मेरी खुशियों को सील किया,
गाँव से बदतर हुआ मेरा जीवन,
तन-मन-धन से हम हुये कंगाल।
        --------000------
         अरविन्द अकेला
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ